Jammu – Kashmir : दाचीगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर ए तैयबा का आतंकी ढेर

Jammu – Kashmir : दाचीगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी ढेर हो गया है। जुनैद अहमद भट लश्कर तैयबा का ए ग्रेड का आंतकी बताया जाता है। सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में था। कई आतंकी हमले में इसका हाथ था। गांदरबल के गगनगीर में भी इसका हाथ बताया जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू – कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दाचिगाम के ऊपरी इलाके में ऑपरेशन चल रहा है। इसमें पुलिस, सीआरपीएफ की टीम, भारतीय सेना शामिल है। बता दें कि सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसी दौरान दाचिगाम के जंगल में आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। इस इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जब आतंकी पूरी तरह से घिर गए तो गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर किया और बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : भारतीय लड़ाकू विमान जल्द भरेंगे उड़ान, सबसे ज्यादा ऊंचाई पर रनवे तैयार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप