Jammu – Kashmir : ‘धारा 370 के निरस्त होने के बाद…’,बनी में बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

Share

Jammu – Kashmir : जम्मू -कश्मीर में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। पार्टियां दूसरे और तीसरे चरण के लिए तैयारियां कर रही हैं। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनी में जनसभा को संबोधित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो विकास की लहर आई है, उसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलना प्रारंभ हो गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। विकास और शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। धारा 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो विकास की लहर आई है, उसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलना प्रारंभ हो गया है। जम्मू-कश्मीर की जनता एक नया इतिहास रचने जा रही है। इस बार के चुनाव में यहां के मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए जम्मू-कश्मीर में कमल खिलाने जा रहे हैं।

90 विधानसभा सीटों …

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू -कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होनें हैं। तीन चरणों में चुनाव हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है। लोग वोट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट की अपील की है। दूसरे चरण की बात करें तो 25 सितंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण की बात करें तो 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में पार्टियां चुनाव में पूरा जोर लगाना चाहती हैं। 10 सालों बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट: Z-फोल्ड 6 और Z-फ्लिप 6 के साथ नए युग की शुरुआत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *