UP Chunav 2022: डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, मुलायम सिंह के समधी बीजेपी में शामिल

यूपी में मतदान से पहले दल बदल का दौरा जारी है. मंगलवार को सपा (Samajwadi Party) ने बीजेपी को एक के बाद एक झटके दिए. अब बुधवार को नंबर बीजेपी का था. बुधवार को मुलायम सिंह (Mulayam Singh yadav) के समधी हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हो गए. हरिओम यादव (Hariom Yadav) को पार्टी ने 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था. हरिओम यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे थे. हरिओम यादव तेज प्रताप यादव के सगे नाना के छोटे भाई हैं, इस नाते से वह मुलायम सिंह यादव के समधी हुए.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे हरिओम यादव
हरिओम यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्या के बीजेपी से इस्तीफा देने पर कहा, ‘’स्वामी प्रसाद मौर्य फूके हुए कारतूस हैं. उन्होंने अपने बेटे को टिकट ना मिलता देख बीजेपी के ऊपर इतने गंभीर आरोप लगा दिए. स्वामी प्रसाद मौर्य को अगर इतनी दिक्कत थी तो वह 5 साल तक सत्ता में क्यों बने रहे? उन्होंने पहले क्यों आवाज नहीं उठाई?
सपा में सम्मान नहीं मिला- हरिओम यादव
पूर्व सपा नेता हरिओम यादव ने पार्टी से बाहर होने पर कहा, ‘’मुझे समाजवादी पार्टी में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा था. बीजेपी में सम्मान मिला तो यहां पर आ गए. मैं स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह दल बदल नहीं हूं. बता दे कि, हरिओम यादव सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. इनके अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भी बीजेपी में शामिल हो गए.