Jammu-Kashmir : उरी में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
Jammu and Kashmir: कश्मीर में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. बताया गया कि ये आतंकवादी कश्मीर के बारामुला जिले के उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. BSF के जवानों ने इनकी इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. अभी भी गोलीबारी जारी है.
बीते दिनों एक के बाद एक चार आतंकी घटनाओं के बाद पुलिस और सेना के जवानों ने सख्त एक्शन लेते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को काफी सक्रियता दिखाई. इसी का परिणाम है कि शनिवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया. बताया गया कि अभी भी आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.
आतंकी गोहलान इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. बुधवार को भी भारतीय सेना संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया था.यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला में हुई थी. वहीं हमले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी रियासी हमले के मामले में हुई थी. अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: UP : मिशन अमृत सरोवर विकसित करने में ‘योगी का यूपी’ बना नजीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप