Palghar: Petrol और Diesel की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर जयराम रमेश ने कही ये बात

Palghar: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती पर बयान जारी की। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई कटौती को सीधे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से जोड़ दिया।
जयराम रमेश का बयान
बता दें, कि महाराष्ट्र के पालघर में जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि लोग महंगाई से परेशान हैं, इस पर कुछ तो सुनवाई हुई। उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का कुछ तो असर हुआ जिससे 2 रुपये घटा। क्योंकि राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि महंगाई से लोग परेशान हैं, कुछ तो सुनवाई हुई है। और चुनाव के नोटिफिकेशन आने वाले हैं इसलिए उसके पहले ये सब किया जा रहा है।’
चुनावी बांड के डेटा पर भी जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया
साथ ही कांग्रेस महासचिव ने चुनावी बांड डेटा प्रकाशित होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर कहा, ‘मैंने उस पर विश्लेषण किया है कि किस तरीके से चुनावी बांड का दुरुपयोग किया गया है।
60% चुनावी बांड सिर्फ बीजेपी को मिले हैं, मैंने विश्लेषण के द्वारा दिखाया है किस तरह से ईडी, CBI, आयकर का दुरुपयोग किया गया है और जिन्होंने चंदा दिया है उन्हें कहां-कहां से अनुबंध मिले हैं?’ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती पर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पहले तो कीमतों में बढ़ोतरी की गई और फिर चुनाव से ठीक पहले इसमें कुछ कमी कर दी गई।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर