जहांगीरपुरी हिंसा: गृह मंत्रालय सख्त, आरोपियों पर लगाया गया NSA
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गृह मंत्रालय ने सख्त एक्शन लिया है। दंगाई अंसार, सलीम चिकना, यूनुस उर्फ सोनू, दिलशाद और आहिद पर NSA लगाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ही दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक एक्शन लिया है।
बता दें कि इलाके में 500 से ज्यादा पुलिक कर्मियों और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियों को तैनात रखा गया है। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि जहांगीरपुरी में हालात सामान्य होने की ओर बढ़ रहे हैं और हिंसा प्रभावित इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं।
इलाके के उन क्षेत्रों पर ड्रोन से निगरानी हो रही है जहां पर स्थिति संवेदनशील है। बता दें कि शनिवार को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा में अबतक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी दंगा: प्रशासन का अब चलेगा बुलडोजर! MCD लेगी एक्शन, मांगे 400 जवान
आज चलेगा बुलडोजर
हिंसा के बाज जहांगीरपुरी का माहौल अब और गरमा गया है। इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाने का फैसला किया है। इस मामले में बीजेपी ने जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों की ओर से कराए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।
इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से नॉर्थ वेस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा गया है। पत्र में इलाके में कानून व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात करने की मांग की गई है। नगर निगम की ओर कहा गया है कि 20 और 21 अप्रैल को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
आप ने लगाया बीजेपी पर आरोप
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। मामले में मंगलवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से मीडिया ब्रीफिंग की गई। इसमें उन्होंने इस हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। आप पार्टी की तरफ से अंसार की एक फोटो जारी कर कहा गया कि वह बीजेपी के लिए कार्य करता है। अंसार का संबंध बीजेपी से है।
यह भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना बोले- अब तक 3 फायर आर्म्स हुए बरामद