गाजा में इजरायली हवाई हमला, अब तक 413 की मौत, कई महिलाएं और बच्चे घायल

Israel Gaza Attack :

गाजा में इजरायली हवाई हमला, अब तक 413 की मौत

Share

Israel Gaza Attack : इजरायली हवाई हमले की वजह से गाजा में हाहाकार मचा हुआ है। अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। कई अस्पतालों में शवों का अंबार लगा हुआ है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। बता दें कि सीजफायर के लिए चल रही बातचीत के बीच इजरायल ने यह हमला करवाया है।

गाजा में उत्तर से लेकर दक्षिण तक, हर जगह हमले की सूचना मिली है। दक्षिणी गाजा में दीर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा समेत कई स्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों के शव देख गए हैं। गाजा के एक अस्पताल के निदेशक डॉ. मोहम्मद जकाउत ने बताया, “आज गाजा पट्टी के कई क्षेत्रों में इजरायल ने नरसंहार किए हैं। इसमें 400 से अधिक लोग मारे गए हैं। सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन सभी को तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। अस्पताल के अंदर और बाहर शवों के ढ़ेर को देखा जा सकता है।”

हवाई हमले में हमास के कई प्रमुख नेताओं की मौत

बताया जा रहा है कि इजरायल के इस हवाई हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए हैं। इसमें हमास की सरकार के प्रमुख व आंतरिक मंत्रालय के महानिदेशक महमूद अबू वाटफा का नाम भी शामिल है। इनके अलावा हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू ओबैदा मोहम्मद अल-जमासी और इस्साम अ-दालीस का नाम भी मृतकों में शामिल है।

यह भी पता चला है कि हमास के आंतरिक सुरक्षा प्रमुख बहजत अबू सुल्तान और न्याय मंत्रालय के महानिदेशक अबू अम्र अल-हत्ता भी इन हमलों के शिकार बने हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली सेना द्वारा गाजा पर किए गए इन हमलों ने 413 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान ले ली, जिसमें ज्यादातर बच्चों की संख्या है। वहीं कुछ लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की ख़बर है।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान आया सामने

हमास में हुए इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने ही सेना को हमास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था। पीएम नेतन्याहू का आरोप है कि हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया था। युद्धविराम प्रस्तावों को भी अस्वीकार कर दिया।

वहीं, हमास ने इससे उलट आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायल ने संघर्ष विराम समझौते को एकदम से पलट दिया है। गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए 59 लोगों की किस्मत अधर में लटक गई है। 19 जनवरी को युद्धविराम शुरु हुआ था। पहले चरण का युद्धविराम खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें : GATE 2025 का रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें