रामचरितमानस पर टिप्पणी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज

रामचरितमानस विवाद के कारण सुर्खियों में रहे समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज की जा चुकी है। आपको बता दें शिवेंद्र मिश्रा ने ये आरोप लगाया है कि मौर्य ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, जिसके बाद उन्होंने यूपी के राजधानी लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य अभी भी अपने बयान पर टिके हुए हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी अब उनसे खफा हो चुकी है। आपको बता दें कि बीते दिन अखिलेश यादव ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य से नराजगी जताई थी। साथ ही पार्टी के भी कई नेता इस बयान से खुश नहीं है और अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। रामचरितमानस पर टिप्पणी देने के बाद मौर्य की दिक्कतें बढ़ रही हैं और सभी विपक्षी दल कार्यवाई की अपील कर रहे हैं।
बरेली से भूपेंद्र चौधरी ने साधा मौर्य पर निशाना
दूसरी ओर बरेली में भी सियासी घमासान शुरू हो चुका है। दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है। उनका कहना है कि सपा वहीं पार्टी है जिसमें राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी और आतंकवादियों के केस वापस लिए थे। प्रदेश अध्यक्ष का ये भी कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपना ठोस कदम उठाना चाहिए।