ईशान किशन के फ्लाइंग किस पर झूम उठीं काव्या मारन, फैंस बोले – कुछ तो गड़बड़ है

ईशान किशन के फ्लाइंग किस पर झूम उठीं काव्या मारन
Ishan Kishan Flying Kiss : आज आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। वहीं अपने टीम को चीयर करने के लिए हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी स्टेडियम में पहुंची थीं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बैटिंग कर रहे ईशान किशन की तुफानी पारी को देखकर वह फूले नहीं समा रही थी। बता दें कि आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में अपना पहला मैच खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तरफ से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे ईशान किशन ने ताबड़ तोड़ पारी खेली। ईशान ने मात्र 45 गेंद में सेंचुरी लगा दी।
अर्धशतक लगाने के बाद ईशान किशन ने किया फ्लाइंग किस
वहीं सेंचुरी लगाने से पहले जब ईशान किशन ने अर्धशतक पूरा किया तब उन्होंने मैदान से फ्लाइंग किस भेजा। उधर खुशी से काव्या मारन झूमने लगी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसके लिए था, लेकिन फैंस का मानना है कि यह इशारा SRH की मालिक काव्या मारन के लिए था। काव्या इस पल को देखकर शर्म से लाल हो गईं, और सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया।
ईशान किशन ने जड़ा शतक
बता दें कि ईशान की शानदार शतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा बड़ा स्कोर बनाया। हैदराबाद ने 6 विकट पर 286 रन बनाए. आईपीएल में उसका सबसे बड़ा स्कोर 287 रन का है। जो उसने पिछले सीजन बनाया था।
गौरतलब है कि ईशान किशन के लिए बड़ी पारी बेहद जरूरी थी। टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस दौरान कई घरेलू टूर्नामेंट खेले जहां उन्होंने अच्छी पारियां खेली।
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद ईशान का ये 5वां शतक है
टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद ईशान किशन ने बूची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी में सेंचुरी जड़ी वहीं रणजी ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान ने शतकीय पार खेली थी। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में ये सैकड़ा ठोका है।
ईशान के पास सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नहीं है
ईशान किशन के पास इस समय बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 286 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर भी SRH के ही नाम है—टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए थे।
SRH के लिए अपना पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रनों का अहम योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाजों में तुषार देशपांडे ने तीन विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा को दो सफलताएं मिलीं।
यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप