IPL 2024 Schedule: आज जारी होगा 17वें सीजन का शेड्यूल

IPL 2024 Schedule:
क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से IPL 2024 (IPL 2024 ) का इंतजार है। भारत के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। ऐसे में इंतजार केवल शेड्यूल का ही किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 22 मार्च से खेला जाने वाला है।
कब जारी होगा शेड्यूल
शेड्यूल के जारी होने की बात यदि की जाए तो बता दें कि इसे आज जारी किया जाने वाला है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी बड़ी खुशख़बर साबित होने वाली है। बीसीसीआई की आज की घोषणा सिर्फ आईपीएल के पहले 15 दिनों के लिए होने की उम्मीद है, जबकि चुनाव आयोग द्वारा 2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद बाकी शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।
ऐसे लाइव देंखें शोेड्यूल का अनाउंसमेंट
आज हम आपको लाइन अनाउंसमेंट की जानकारी देने आए हैं। IPL 2024 यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शेड्यूल की घोषणा बसीसीआई की ओर से आज शाम 5 बजे की जानी है। इच्छुक यूजर्स इसे JIO सिनेमा ऐप के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स से लाइव आसानी से देख सकते हैं। इस बात की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है, कि आईपीएल 17वां का सीजन भारत में ही खेला जाना है।
यह भी पढ़े: IND VS ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह की जगह किस खिलाड़ी का नाम प्लेइंग 11 में होगा शामिल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल के आगामी सीजन को भारत में आयोजित करने के लिए बीसीसीआई को अभी भी केंद्रीय गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से कई मंजूरी का इंतजार है। इस साल जून के महीने में यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2024 काफी अहम होने जा रहा है। इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
अगर आईपीएल 22 मार्च से खेला जाता है तो खिलाड़ियों के पास टूर्नामेंट की तैयारी के लिए केवल एक सप्ताह का समय होगा। वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया का चुनाव आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
इस IPL लाया जा रहा नया रूल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस IPL2024 में गेंदबाजों के लिए नया रूल लाया जाने वाला है। जब गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए उतरेंगे उस समय वह सिर्फ 2 ही बाउंसर्स डाल पाएंगे। इससे पूर्व की बात की जाए तो बता दें कि इससे पूर्व यह रूल IPL में नहीं था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप