
ipl 2022
IPL 2022 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है, आए दिन गेंद और बल्ले के बीच कड़े मुकाबला देखने को मिल रहा है. मौजूदा सीजन जहां कुछ टीमों के लिए बेहद खराब रहा है. वहीं, यह सीजन कुछ ऐसे खिलाड़ियों के लिए भी खराब रहा है, जो आईपीएल के स्टार कहे जाते हैं और फ्रेंचाइजी ने उन्हें करोड़ों रुपए में रिटेन किया है. इस सीजन में विराट कोहली, अक्षर पटेल, वेंकटेश अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी अब तक फ्लॉप रहे हैं.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और RCB के अहम बल्लेबाज विराट कोहली Virat Kohli मौजूदा आईपीएल सीजन में कुछ खास नहीं कर सके है. विराट कोहली ने अब तक 6 मुकाबलों में 23.80 की औसत से महज 119 रन बनाए हैं, जो उनके IPL करियर एवरेज 37.01 से मेल नहीं खाता है. विराट कोहली तो 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है.

रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma और मुंबई इंडियंस MI के कप्तान आईपीएल में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहे है. मुंबई के इस खराब प्रदर्शन में कप्तान रोहित शर्मा की भी अहम भूमिका रही है. मौजूदा सीजन में रोहित अब तक 6 मुकाबलों में महज 19 की औसत से 114 रन बना पाए हैं. रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है.

अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स Delhi Capitals का यह ऑलराउंडर अपनी क्षमता पर खरा नहीं उतरा है. अक्षर ने अब तक 5 मैचों में केवल एक विकेट लिया है. जिसमें 78 रन बनाए है. यह खिलाड़ी अभी तक गेंद से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया है. दिल्ली ने इस खिलाड़ी को 9 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

वरूण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वरूण चक्रवर्ती को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. KKR का यह गेंदबाज अभी तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया है. चक्रवर्ती ने अब तक 6 मैचों में 4 विकेट चटकाए है.
वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर का बल्ला इस सीजन में पूरी तरह से रूठा हुआ है. अभी तक अय्यर ने 6 मुकाबलों में 103 रन बनाए है. कोलकाता ने अय्यर को 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
