IPL 2022 LSG vs MI: 16 अप्रैल को मुंबई और लखनऊ होगी आमने-सामने, मैच से पहले छाईं पंखुड़ी और अथिया शेट्टी PHOTOS

IPL 2022

IPL 2022

Share

IPL 2022 का रोमांच अपने चरम पर है. खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड और पत्नियां भी स्टेडियम में पहुंच रही है. मुंबई इंडियंस MI और लखनऊ जायंट्स LSG के बीच 16 अप्रैल यानि शनिवार को मैच खेला जाएगा. लखनऊ ने अपने 5 मैचों में से 3 मैच जीते है. इस सीजन में लखनऊ LSG को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

16 अप्रैल को होगा MI और LSG का मैच

शनिवार को मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या Krunal Pandya की पत्नी पंखुड़ी शर्मा और कप्तान केएल राहुल KL Rahul की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी Athiya Shetty छाई हुई है. फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि अपने पांच मैच हारने के बाद इस मैच में मुंबई क्या करने जा रही है.

सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही फोटो

इस मैच से पहले पंखुड़ी शर्मा Pankhuri Sharma और अथिय़ा शेट्टी Athiya Shetty ने सोशल मीडिय़ा पर कुछ फोटो को शेयर किया है. जो तहलका मचा रही है. फोटो शेयर होने के बाद फैंस लगातार लाइक और कमेंट्स करते जा रहे हैं. मीडिया में लगातार ख़बर बनी रहती है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों रिलेशन में हैं. अथिया शेट्टी लगातार लखनऊ के मैच देखने स्टेडियम पहुंच रही है. पिछले मैच में वह अपने पापा सुनील शेट्टी और मां माना के साथ पहुंची थी.

वहीं, दूसरी ओर ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा पेशे से मॉडल है और वह 26 साल की है. अपनी बोल्ड अदाओं से वह सोशल मीडिया पर छाई रहती है. पंखुड़ी शर्मा और क्रुणाल की शादी 27 दिसंबर 2017 को हुई थी. पंखुड़ी सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पंखुड़ी के फॉलोअर्स की संख्या 4 लाख 76 हजार से ज्यादा है.

पंखुड़ी शर्मा भी लगातार लखनऊ के मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रही है. पिछले मैच में वह अपने साथियों के साथ मैच देखने पहुंची थी. पंखुड़ी ने सफेद टॉप और जींस पहनी थी. वहीं, हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टानकोविच भी मुंबई में है. वह हार्दिक पंड्या की हौंसला अफजाई के लिए स्टेडियम पहुंच रही है.