Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- देशभर में जलवायु संकट से जुडी दुर्घटनाएं हो रही हैं और इन्हें रोकना है जरूरी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अमेरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया है कि जलवायु कि समस्या से निपटने के लिए ऐतिहासिक निवेश करना होगा। बता दें कि उनका यह बयान अमेरिका के पूर्वोत्तर आई भारी बाढ़ और तूफान के दौरान 41 लोगों की मौत के संदर्भ में आया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि देशभर में जलवायु संकट से जुडी दुर्घटनाएं हो रही हैं और इन्हें रोकना जरूरी है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर और न्यूजर्सी में भारी बारिश हुई है। भारी होने के कारण कुछ लोग तो पानी से भरे बेसमेंट में खड़ी कारों में फंसे है। वहीं, न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि प्रांत में करीब 23 लोगों का मौत हुई है। जिसमें कई लोग पानी में डूबे वाहनों में फंसे हुए थे।

मालूम हो कि, न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने बाढ़ की स्थिती को ध्यान में रखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही न्यूयॉर्क शहर में करीब 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इसमें दो साल को एक बच्चा भी शामिल था। इसके अलावा फिलाडेल्फिया में दो और कनक्टिकट में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *