Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान से अपने लोगों की पूरी तरह सुरक्षित वापसी का वादा किया, जानिए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने संकल्प व्यक्त किया है कि काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) पर आत्मघाती बम हमले के बावजूद अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमरीका (America) और अन्य देशों के नागरिकों की सुरक्षित वापसी की जाएगी। विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए आतंकियों को जिम्मेदार ठहराते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने वादा किया कि इन मौतों का बदला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहना है कि हमलावरों को बक्शा नहीं जाएगा और उन्हें इसकी कीमती चुकानी होगी।

Advertisement

मालूम हो कि अमरीकी राष्ट्रपति काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) पर किए गए दो विस्फोटों के कुछ घंटे बाद व्हाइट हाउस (the White House) से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। इन हमलों में दर्जनों अमरीकी सैनिक (american soldiers) और कई अफगान नागरिक (afghan citizens) मारे गए। करीब एक दशक में अमरीकी सेना (US military) के लिए यह सबसे बुरा दिन था। इस्लामिक स्टेट-आईएस (Islamic State-IS) के अफगान सरगना खोरासन ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि “इन हमलों का संबंध तालिबान से होने का कोई सबूत नहीं है, जो फिलहाल अफगानिस्तान (Afghanistan) का नियंत्रण संभाल रहे हैं।” राष्ट्रपति ने आगे बताया कि उन्होंने सैन्य कमांडरों (military commanders) से कहा है कि वे इस्लामिक स्टेट की संपत्तियों, उसके सरगनाओं और ठिकानों पर हमले करने की योजनाएं बनाएं।

लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला

बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन (US President Joe Biden) ने अमरीकी सेनाओं की सराहना की और मृतकों के सम्मान में उनसे मौन रखने का आग्रह किया। इस बीच, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि तालिबान (Taliban) के सत्ता (power of taliban) में लौटने की पूर्व संध्या पर, इस महीने की 14 तारीख से जारी वापसी अभियान के दौरान एक लाख से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाला जा चुका है। व्‍हाइट हाउस की प्रवक्‍ता जेन साकी ने बताया कि अफगानिस्‍तान के काबुल (Kabul) में आंतकी हमलों में मारे गए अमरीकी नागरिकों के सम्‍मान में अमरीकी झंडा (American flag) इस महीने की तीस तारीख तक आधा झुका रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें