Advertisement

अमेरिका ने काबुल से अपनी अंतिम उड़ान के साथ अफगानिस्तान में 20 साल के सैन्य मिशन को समाप्त करने का किया फैसला

Share
Advertisement

नई दिल्ली: अमेरिका (America) ने कल काबुल (Kabul) से अंतिम सैन्य उड़ान के साथ अफगानिस्तान (Afghanistan) में अपने 20 साल के सैन्य मिशन (military mission) को समाप्त करने की घोषणा की है। वहीं, केंद्रीय कमान के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी (Commander General Kenneth McKenzie) ने कहा कि अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक 6 हजार अमेरिकी लोगों के साथ-साथ 79 हजार लोगों को काबुल से निकाल लिया है।

Advertisement

मालूम हो कि हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Hamid Karzai International Airport) से अमेरिका ने बीती रात 12 बजे से ठीक पहले सी-17 सैन्य विमान से आखिरी उड़ान भरी थी। साथ ही तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने बताया है कि अमेरिकियों (Americans) की वापसी के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) को पूर्ण स्वतंत्रता मिली है। इसी दौरान, अमरीका के विदेश मंत्री ब्लिकन (Foreign Minister Blikon) ने बताया है कि अफगानिस्‍तान में उनका अभियान जारी रहेगा।

जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने काबुल से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी के लिए 31 अगस्त की समय सीमा तय की थी। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि इस योजना के तहत एयरलिफ्ट मिशन को समाप्त करने के लिए संयुक्त सेनाध्यक्षों और सभी अमेरिकी कमांडरों की सर्वसम्मत सिफारिश के आधार पर वापसी का निर्णय लिया गया था। साथ ही अमरीकी के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले हफ्ते काबुल हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले 13 अमरीका सैनिकों (america soldiers) को श्रद्धांजलि भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *