तीन देशों के चार दिवसीय दौरे पर कल रवाना होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, जानिए

External Affairs Minister S Jaishankar
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा पर कल रवाना हो रहे हैं। वह इन देशों- स्लोवेनिया (Slovenia), क्रोएशिया (Croatia) और डेनमार्क (Denmark) जाएंगे। साथ ही स्लोवेनिया (Slovenia) में भी वह विदेश मंत्री अंजे लोगर के साथ बातचीत करेंगे।
मालूम हो कि स्लोवेनिया ने एस जयशंकर को यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। वह यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा स्लोवेनिया वर्तमान में यूरोपीय संघ की परिषद के अध्यक्ष हैं। बता दें कि शुक्रवार को अपने क्रोएशिया दौरे के दौरान विदेश मंत्री क्रोएशिया के विदेश मंत्री गॉर्डन ग्रिलिक रेडमैन के साथ बातचीत करेंगे।
जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री 4 और 5 सितंबर को डेनमार्क में भारत-डेनिश संयुक्त आयोग की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में स्ट्रेटेजिक पार्टनशिप के तहत द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा की जाएगी। साथ ही विदेश मंत्री की इस यात्रा से स्लोवेनिया, क्रोएशिया, डेनमार्क और यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।