Advertisement

जिस एंकर को इंटरव्यू देकर तालिबान ने वाहवाही बटोरी, अब वो तालिबान के डर से देश छोड़ गई

Share
Advertisement

काबुल: टोलो न्यूज की एंकर ने अफगानिस्तान छोड़ दिया है। 17 अगस्त को तालिबानी प्रवक्ता का इंटरव्यू करने वाली पत्रकार को बेहेश्ता अरघंद तालिबानी नेता के इंटरव्यू के बाद बीबीसी से बातचीत कहा कि “तालिबानी कहते हैं कि उन्हें अफ़ग़ान महिलाओं से कोई समस्या नहीं है, हम उनके काम करने का समर्थन करते हैं। लेकिन मुझे डर है। “आगे उन्होंने बताया कि तालिबान के कब्जे के काबुल शहर और टोलो न्यूज के स्टूडियो का माहौल बदल गया है। अपने शब्दों का चयन सावधानी से करती हैं।

Advertisement

डर की आशंका से छोड़ दिया देश

बेहेश्ता अरघंद बताती हैं कि वो बचपन से पत्रकार बनना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने काबुल से पत्रकारिता की पढ़ाई की, लेकिन तालिबान के आतंक के कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा। तालिबानी नेता के इंटरव्यू के बाद उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफज़ई का इंटरव्यू लिया। इस इंटरव्यू की वजह से उनके ऊपर तालिबानियों का दबाव आने लगा, जिसके कारण उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
तालिबानी नेता का इंटरव्यू करने के सवाल पर बेहेश्ता अरघंद ने CNN को बताया कि इंटरव्यू काफी करने के पीछे उनकी मंशा ये थी की अगर वो नही करती तो किसी को तो ये करना पड़ता।


उन्होंने आगे बताया, “मैंने खुद से कहा कि किसी को तो शुरुआत करनी होगी। अगर हम ऑफिस नहीं जाएंगे तो तालिबान के पास एक बहाना होगा। इस बहाने के आधार वो कहते कि औरतें तो खुद ही काम नहीं करना चाहतीं”

हालांकि बेहेश्ता अरघंद का कहना है कि अगर तालिबान महिलाओं को किये गए वादों पर अम्ल करता है तो वो भविष्य में अफगानिस्तान जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें