Advertisement

म्यांमार में 6 महीने के लिए बढ़ा आपातकाल, आंग सान सू की सज़ा में हुई रियायत

Share
Advertisement

म्यांमार में 2021 में संसदीय चुनावों में भारी धोखाधड़ी का हवाला देते हुए सेना ने तख्तापलट कर दिया था। पूरे म्यांमार में तब से आपातकाल लागू है। जिसकी समयावधि को अब सेना द्वारा 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। म्यांमार में आपातकाल 31 जुलाई को खत्म होने वाला था, जो अब 6 महीने और चलेगा। ये घोषणा सेना के नेतृत्व वाली नेशनल डिफेंस और सिक्योरिटी काउंसिल ने की है। सेना ने अगस्त में होने वाले चुनावों को भी टाल दिया है।

Advertisement

सेना ने तख्तापलट के बाद म्यांमार की नेता रही आंग सान सू की को 19 मामलों में 33 साल की सज़ा सुनाई थी, जिसे अब घटाकर 27 साल कर दिया गया है। आंग सान सू की को सज़ा में रियायत इसलिए मिली क्योंकि जुंटा ने उनको 5 गुनाहों के लिए माफ कर दिया है। सेना ने आंग सान सू की के साथ- साथ 7 हजार लोगों की भी सज़ा में माफी का ऐलान किया है। आपको बता दें तख्तापलट के बाद से सेना ने आंग सान सू की को हाउस अरेस्ट में रखा हुआ है।

क्या रहे थे तख्तापलट के कारण ?

म्यांमार में 2020 में हुए संसदीय चुनाव में आंग सान सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को 396 सीटें हासिल हुई थी। वहीं विपक्ष की यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी को मात्र 33 सीटें ही मिली थी। इस विपक्षी पार्टी को सेना का समर्थन हासिल है।

वर्ष 2021 की शुरुआत में जब नव-निर्वाचित संसद का पहला सत्र आयोजित किया जाना था, तभी सेना द्वारा संसदीय चुनावों में भारी धोखाधड़ी का हवाला देते हुए आपातकाल लागू कर दिया था।

ये भी पढ़ें: चीन में बारिश का तांड़व, 20 लोगों की मौत, 1 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *