अमेरिका के Texas में दिल दहलाने वाली घटना, ट्रक के अंदर मिले 46 शव

America Crime News: विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के Texas प्रांत के सैन एंटोनियो शहर में बड़ा हादसा सामने आया है। बता दें एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) के मुताबिक इस ट्रक के अंदर से 46 लोगों के शव को बरामद किया गया है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को प्रवासियों की तस्करी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिक्षक केसैट ने बताया कि ट्रक शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक दूरदराज के इलाके में रेल की पटरियों के बगल में पाया गया है।
यह भी पढ़ें: शिवसेना से बागी विधायकों के खिलाफ CM उद्धव का बड़ा एक्शन, वापस लिया मंत्री पद
पुलिस अधिकारियों ने दिया बयान
अमेरिकी पुलिस अधिकारियों सैन एंटोनियो के केसैट (KSAT) टेलीविजन ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए ट्रक के अंदर 46 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है। केसैट ने बताया कि ट्रक शहर के बाहरी इलाके में रेल की पटरियों के बगल में पाया गया था। उनके अनुसार यह जानकारी बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजे मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर मौजूद शहर के एक कर्मी को स्थिति का अंदाजा हुआ। जिसके बाद अधिकारी ट्रैक्टर-ट्रेलर के पास पहुंचता है, तो उसने उसके बाहर जमीन पर एक शव देखा। हालांकि इस मामले में मैकमैनस ने बताया कि मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वे मानव तस्करी से जुड़े थे या नहीं।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी समेत विपक्ष के दिग्गज नेता रहे मौजूद
पिछले कुछ दशकों में मैक्सिको से अमेरिकी सीमा पार करने के प्रयास में मारे गए हजारों लोगों की घटना में यह सबसे बड़ा त्रासदी के रुप में देखा जा रहा है। बता दें कि इससे सूर्व साउथ अफ्रीका में एक नाइटक्लब में 21 स्टूडेंट्स के शव मिला था। और मृत बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा खत्म होने के बाद जश्न मनाने के लिए क्लब में गए हुए थे। इसके साथ 2017 में सैन एंटोनियो के वॉलमार्ट में खड़े एक ट्रक के अंदर फंसने से 10 प्रवासियों की मौत हो गई।