Ukraine Crisis: रूस ने यूक्रेन की महिलाओं के साथ किया अत्याचार, UN जांच रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे

यूक्रेन रूस युदध् की आग भले ही ठंडी पड़ती दिख रही हो लेकिन उसके पीछे के काले जख्म जरूर जिंदा रहेंगे मिली जानकारी के हिसाब से यूक्रेन में रूस की ओर से किए गए अपराधों की जांच को लेकर गठित आयोग ने रूसी सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने आम नागरिकों पर बहुत ही ज्यादा अत्याचार किए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इस साल मार्च में अधिकारों के हनन की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग बनाया था। जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने कई आबादी वाले इलाकों पर बमबारी की है।
इतना ही नहीं इसके साथ ही फांसी, यातना और भीषण यौन हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया। संयुक्त राष्ट्र की तीन स्वतंत्र विशेषज्ञों की टीम ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को रिपोर्ट सौंपी है।
कहां-कहां हुई पड़ताल ?
बता दें कि आयोग ने उन जगहों का दौरा किया, जहां लोगों को रूसी पुलिस ने अपने चंगुल में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। कब्र के आस-पास के कई स्थानों पर जाकर आयोग की टीम ने पूछताछ की। टीम ने 27 कस्बों और बस्तियों के साथ-साथ कब्रों और हिरासत व यातना केंद्रों का दौरा किया। करीब 150 से अधिक पीड़ितों और गवाहों का साक्षात्कार लिया। साथ ही उन्होंने वकील समूहों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की।
हद तो तब हो गई जब रूसी सैनिकों ने 4 साल से 82 साल की महिलाओं के साथ यौन हिंसा की। जांच में तो ये भी सामने आया है कि रिश्तेदारों के सामने सैनिकों ने इस तरह के अत्याचार किया। यूएन(UN) की रिपोर्ट में बताया गया है कि आयोग ने बच्चों का बलात्कार और यातनाओं के मामलों की जानकारी इकट्ठा की है।