Advertisement

Pakistan: हमलावरों ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आकर खुद को उड़ाया, 52 लोगों की मौत

Pakistan: हमलावरों ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आकर खुद को उड़ाया, 52 लोगों की मौत

Pakistan: हमलावरों ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आकर खुद को उड़ाया, 52 लोगों की मौत

Share
Advertisement

बलूचिस्तान में हुए बम विस्फोट में अब तक 52 लोग मारे गए हैं और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। इस घटना की सख्त जांच हो रही है। जानकारी के अनुसार, हमलावर पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आया और बगल में खड़े होकर खुद को बम से उड़ा दिया। इस आत्मघाती हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। ईद के अवसर पर मुस्तांग जिले में मस्जिद के बाहर एक रैली करते समय विस्फोट हुआ। यह 15 दिन में मुस्तांग में हुआ दूसरा बड़ा धमाका है। इस महीने की शुरुआत में मुस्तांग में हुए धमाके में ग्यारह लोग मारे गए थे।

Advertisement

“पुलिस उपाधीक्षक आत्मघाती विस्फोट में मारे गए”

जियो समाचार ने बताया कि मुस्तांग जिले में मदीना मस्जिद के समीप विस्फोट हुआ था। रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात मुस्तांग के पुलिस उपाधीक्षक नवाज गश्कोरी भी इस आत्मघाती विस्फोट में मारे गए। खबर है कि लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे जब मस्जिद के आसपास विस्फोट हुआ। पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन ईद-मिलाद उन नबी पर्व है। शहर पुलिस थाना के प्रभारी मोहम्मद जावेद लहरी ने बताया कि यह एक “आत्मघाती विस्फोट” था और हमलावर ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी के बगल में खड़े होकर खुद को बम से उड़ा लिया।

“हमले में कम से 52 लोग मर गए और करीब 50 अन्य घायल”

घायलों को अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति में भर्ती कराया जा रहा है, लहरी ने बताया। डॉन अखबार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी अब्दुल रज्जाक शाही से कहा कि हमले में कम से 52 लोग मर गए और करीब 50 अन्य घायल हुए। उनका कहना था कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। अब तक किसी संगठन ने इस हमले को नहीं बताया है। बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचाकजई ने कहा कि बचाव बल मुस्तांग चले गए हैं। उनका कहना था कि गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा भेजा जा रहा है और सभी अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था लागू की जा रही है।

शत्रु, विदेशी ताकतों की सरपरस्ती में बलूचिस्तान में शांति व धार्मिक सौहार्द को नष्ट करना चाहता है,’ उन्होंने कहा। यह विस्फोट भयानक है।कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दान डोमकी ने प्राधिकारियों को विस्फोट में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। “विध्वंस के दोषी किसी रहम के हकदार नहीं हैं।” शांतिपूर्ण जुलूस को तोड़ने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा।मुख्यमंत्री ने जनता से आंतकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। हमले के बाद पंजाब सूबे की पुलिस ने कहा कि उसके ‘मेहनती अधिकारी’ पूरे प्रांत में जुम्मे की नमाज पर मस्जिदों की सुरक्षा का अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। कराची पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त महानिरीक्षक खादिम हुसैन रिंद ने मुस्तांग की घटना के मद्देनजर पुलिस को ‘पूरी तरह से सतर्क’ रहने का निर्देश दिया है। 

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में बड़ा हादसा, मस्जिद के पास सुसाइड ब्लास्ट, 34 की मौत, 130 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें