Advertisement

Nepal के पीएम ने लिया कैलाश-मानसरोवर की यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें

Nepal के पीएम ने लिया कैलाश-मानसरोवर की यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें

Nepal के पीएम ने लिया कैलाश-मानसरोवर की यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें

Share
Advertisement

नेपाल के पीएम पुष्पकमल दहल प्रचंड 8 दिन चीन यात्रा पर गए हैं। पुष्पकमल ने इस दौरान तिब्बत का दौरा किया और वहां से हिंदुओं के पवित्र स्थल कैलाश मानसरोवर की यात्रा की। जहां पहुंचकर उन्होंने नेपाल के जरिए कैलाश मानसरोवर तक जाने का संकल्प लिया। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील का दौरा किया और नेपाल के जरिये भारतीयों सहित तीर्थयात्रियों के लिए यहां तक पहुंचने को और अधिक सुगम बनाने का संकल्प लिया। चीन की आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रचंड ने बुधवार को तिब्बत की राजधानी ल्हासा का दौरा करने के बाद बृहस्पतिवार को हिंदुओं द्वारा पवित्र माने जाने वाले कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए करनाली प्रांत के हुमला जिले के माध्यम से नेपाली मार्ग से कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की यात्रा के प्रावधान किए जाएंगे। 

Advertisement

“कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील का दौरा किया”

चीन की आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रचंड ने बुधवार को तिब्बत की राजधानी ल्हासा का दौरा करने के बाद बृहस्पतिवार को हिंदुओं द्वारा पवित्र माने जाने वाले कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने नेपाल की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी आरएसएस को बताया कि तीर्थयात्रियों के लिए करनाली प्रांत के हुमला जिले के माध्यम से नेपाली मार्ग से कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की यात्रा के प्रावधान किए जाएंगे।

“पर्यटकों सहित आगंतुकों और तीर्थयात्रियों की यात्रा की अनुमति का समझौता”

‘मायरिपब्लिका’ अखबार की खबर में प्रचंड के हवाले से कहा गया कि हुमला जिले के रास्ते कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील तक नेपाल, भारत और अन्य देशों के पर्यटकों सहित आगंतुकों और तीर्थयात्रियों की यात्रा की अनुमति देने के लिए सैद्धांतिक रूप से चीनी सरकार के साथ एक समझौता किया गया है। खबर के मुताबिक, मानसरोवर झील हुमला जिले के मुख्यालय सिमिकोट से लगभग 160 किलोमीटर दूर है।

“चीनी प्रधानमंत्री से व्यापक बातचीत”

शुक्रवार को प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल ने द्विपक्षीय वार्ता की चीन के सिचुआन प्रांत के सचिव के साथ। चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सिचुआन प्रांत पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष वांग शिनहुई ने किया। वार्ता के दौरान बहुत से लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली कियांग और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपनी हालिया बैठकों को याद किया। शनिवार को प्रचंड ने हांगझू में एशियाई खेलों के राष्ट्रपति से मुलाकात की, फिर सोमवार को बीजिंग गए, जहां उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री से व्यापक बातचीत की।

बता दें कि उनकी उपस्थिति में चीन और नेपाल ने व्यापार और सड़क संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौता ज्ञापनों सहित 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। न्यूयॉर्क से 23 सितंबर को सीधे चीन पहुंचे प्रचंड ने ल्हासा में प्राचीन पोटाला महल और जोखांग मंदिर का भी दौरा किया। नेपाल के पीएम की शनिवार को नेपाल लौटने का कार्यक्रम है। 

ये भी पढ़ें: Pakistan: हमलावरों ने पुलिस अधिकारी की गाड़ी के पास आकर खुद को उड़ाया, 52 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें