Advertisement

International News: यूक्रेनी सांसद ने रूस के प्रतिनिधि को चेहरे पर मुक्के मारे, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

International News: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर अब दोनों देशों के राजनेताओं पर भी साफ देखने को मिल रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो में यूक्रेनी संसद ओलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की (Oleksandr Marikovsky) को एक अज्ञात रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मारते हुए देखा जा सकता है। ये घटना तब हुई जब, दोनों देश के प्रतिनिधि तुर्किए की राजधानी अंकारा में एक सम्मेलन के दौरान मिले। रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेन के झंडे को खींचा तो ओलेक्ज़ेंडर ने घूंसे जड़ दिए।

रूस और यूक्रेन के नेताओं के बीच घूंसे वाली घटना गुरुवार (4 मई) अंकारा में आयोजित ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन (PABSEC) की 61वीं महासभा के दौरान हुई। इस सम्मेलन में काला सागर क्षेत्र के देश आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए इकाठ्ठा हुए थे।

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े हुए तनाव

वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया। एक यूजर एडवोकेट इब्राहिम ज़ेदान ने लिखा कि रूसी प्रतिनिधि वास्तव में पंच के हकदार थे। उन्होंने यूक्रेन के झंडे का अपमान किया, जो किसी भी मायने में सही नहीं था। यह घटना रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े हुए तनाव को दिखाती है।

दो दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या करने की साजिश का आरोप लगाया था। यूक्रेन ने कथित तौर पर क्रेमलिन बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला किया था. हालांकि, इस हमले में राष्ट्रपति पुतिन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें: Australia: सिडनी के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, गेट पर लगा खालिस्तान समर्थकों का झंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *