Advertisement

Gurupatwant Singh Pannu Case: अमेरिका में केस दर्ज होने के बाद कनाडा के पीएम ट्रूडो बोले- ‘हम यही कह रहे थे…’

PC: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

Share
Advertisement

Gurupatwant Singh Pannu Case: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अमेरिका में निखिल गुप्ता (Nikhil Gupta) नाम के 52 वर्षीय भारतीय शख्स के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद एक बार फिर निज्जर हत्याकांड (Nijjar Murder Case) में भारत को घेरने की कोशिश की है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि ये केस उस बात पर रोशनी डालता है जिसका जिक्र कनाडा हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder Case) के मामले में कर रहा है और भारत को इस मामले को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है.

कनाडा की एजेंसियां कर रही हैं अमेरिकी समकक्षों का साथ काम

ट्रूडो ने बुधवार को बताया था कि कनाडा की एजेंसियां हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता से जुड़े आरोपों को लेकर अगस्त के बाद से अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ काम कर रही थीं.

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत (British Columbia) में इस साल 18 जून को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani Leader Hardeep Singh Nijjar) की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद कनाडा के पीएम ने भरी संसद में इस मामले में भारत सरकार के शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

जिसके भारत की ओर से कनाडा के वीजा पर भी रोक लगा दी गई थी. हालांकि कुछ वक्त पहले ही अस्थाई रोक को रद्द कर फिर से वीजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि भारत ने साल 2020 में ही निज्जर को एक आतंकी का दर्जा दिया था. लेकिन कनाडा सरकार की ओर से लगाए गए आरोपों को भारत सरकार ने ‘भद्दे’ और ‘प्रेरित’ बताया था.

Gurupatwant Singh Pannu Case: निखिल गुप्ता के खिलाफ क्या हैं आरोप

अमेरिकी अदालत में दाखिल अभियोग में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर एक लाख डॉलर कैश के बदले एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की सुपारी देने के आरोप हैं.

हत्या के लिए हिटमैन से किया गया संपर्क

अदालत में पेश दस्तावेज के मुताबिक निखिल गुप्ता ने भारत सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी के कहने पर अमेरिका में एक हिटमैन से संपर्क किया और उसे एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या का कॉन्ट्रैक्ट दिया.

हथियारों की तस्करी से जुड़े हैं निखिल ?

अभियोग में दावा किया गया है कि भारतीय अधिकारी से बातचीत के दौरान निखिल गुप्ता ने बताया था कि वो नार्कोटिक्स और हथियारों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी से जुड़े हुए हैं.

अभियोग में ये भी दावा किया गया है कि निखिल गुप्ता पर गुजरात में एक आपराधिक मामला चल रहा है जिसमें मदद के बदले वो भारतीय अधिकारी के लिए न्यूयॉर्क में हत्या करवाने के लिए तैयार हो गए थे.

दस्तावेज के मुताबिक निखिल गुप्ता ने जिस हिटमैन से संपर्क किया था वह अमेरिकी खुफिया विभाग के अंडरकवर एजेंट (Under Cover Agent of American Agency) थे.

ये भी पढ़ें: विदेश मंत्रालय ने अमेरिका में सिख अलगाववादी नेता की हत्या मामले में ये कहा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *