Advertisement

खुशख़बरी: दुनिया को मिला मलेरिया का पहला टीका; WHO ने वैक्सीन की शुरूआत अफ्रीकी देशों से करने की दी अनुमति

Share
Advertisement

सालों बाद दुनिया को मिले मलेरिया के पहले टीके RTS, S/AS01 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी मिल गई है। इसकी शुरूआत उन देशों से की जाएगी, जो मलेरिया से सबसे अधिक पीड़ित हैं। इसके बाद WHO का पूरा ध्यान पूरी दुनिया के लिए मलेरिया वैक्सीन बनाने के लिए फंडिंग की व्यवस्था पर होगा, ताकि यह टीका हर जरूरतमंद देश तक पहुंचाया जा सके।

Advertisement

हालांकि मलेरिया को कंट्रोल करने के तरीकों में वैक्सीन को शामिल करना है कि नहीं, इस फैसले के लिए सभी देश स्वतंत्र होंगे।

5 साल तक के बच्चों को मलेरिया का सबसे अधिक खतरा

एक रिसर्च के अनुसार हर दो मिनट में एक बच्चे की मौत मलेरिया से हो जाती है। 2019 में विश्वभर में मलेरिया से 4.09 लाख मौतें हुई थीं, जिनमें 67% यानी 2.74 लाख बच्चों की उम्र 5 साल से कम थी। उसी दौरान भारत में मलेरिया के 3 लाख 38 हजार 494 केस आए थे, जिसमें से 77 लोगों की मौत हो गई थी।

पिछले 5 सालों के आंकड़ों को देखा जाए, तो भारत में मलेरिया की वजह से सबसे ज्यादा 384 मौतें 2015 में हुई थीं। लेकिन उसके बाद से इन मौतों का आकंड़ा लगातार कम होता रहा है।

वैक्सीन का ट्रायल अफ्रीकी देशों में किया गया

यह वैक्सीन पहली बार 1987 में GSK कंपनी द्वारा बनाई गई थी। वैक्सीन बनने के बाद इसे सबसे पहले 2019 में घाना, केन्या और मालावी में पायलट प्रोग्राम के तहत 23 लाख बच्चों को दिया गया था। इसके परिणामों को देखने के बाद उसके आधार पर ही WHO ने अब वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दी है।

पूरी तरह सुरक्षित है मलेरिया वैक्सीन

इन नतीजों में वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित पाई गई। कहा जा रहा है कि इससे 30% तक गंभीर मामलों की रोकथाम की जा सकती है। यह वैक्सीन ऐसे बच्चों को दी गई थी, जिसमें दो तिहाई ऐसे बच्चे शामिल थे, जिनके पास मच्छरदानी नहीं थी। इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि मलेरिया वैक्सीन का दूसरे टीकों या मलेरिया रोकथाम के दूसरे उपचारों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है।

अफ्रीकी देशों में होती हैं मलेरिया से सबसे अधिक मौतें

WHO ने उप-सहारा अफ्रीकी देशों के बच्चों को दो साल की उम्र तक मलेरिया वैक्सीन के 4 डोज देने का सुझाव दिया है। उसने ये भी बताया कि मलेरिया वैक्सीन मलेरिया फैलाने वाले 5 पैरासाइट्स में से एक सबसे खतरनाक पैरासाइट्स प्लाज्मोडियम फैल्सिपेरम को बेअसर कर देती है।

WHO का मानना है कि इस वैक्सीन से 10 में से 4 सामान्य मामले और 10 में से 3 गंभीर मामलों में लोगों को बचाया जा सकता है। WHO के अनुसार हर साल दुनिया भर में मलेरिया से होने वाली 4.09 लाख मौतों में ज्यादातर अफ्रीकी देशों के बच्चे होते हैं।

मलेरिया के लक्षण

ठंड लगना, तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, पसीना आना, थकान, बेचैनी, उल्टी आना, एनिमिया, मांसपेशियों में दर्द और खूनी दस्त। यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें