Advertisement

South Korea में हजारों डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, आखिर सरकार के किस फैसले से मचा हाहाकार?

doctors protest against government of South Korea
Share
Advertisement

South Korea: दक्षिण कोरिया में ट्रेनी डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार की मेडिकल छात्रों की संख्या बढ़ाने की योजना का पूरी तरह से विरोध हो रहा है। इस योजना के विरोध में हजारों ट्रेनी डॉक्टर सामने आएं हैं। विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, 6,400 से अधिक ट्रेनी डॉक्टरों ने योजना के विरोध में सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Advertisement

South Korea: मेडिकल सेवाएं हो रही प्रभावित

बता दें कि हजारों ट्रेनी डॉक्टर के इस्तीफा सौंपने से मेडिकल सेवाएं भी काफी प्रभावित हुई हैं। डॉक्टरों की कमी होने के कारण ईलाज, सर्जरी और चिकित्सा उपचार में भी देरी हो रही है। ख़बरों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री पार्क मिन ने कहा कि मंत्रालय ने 831 ट्रेनी डॉक्टरों को काम पर लौटने का आदेश दिया है।

पार्क ने कहा कि सोमवार तक 100 अस्पतालों में 6,415 ट्रेनी डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा सौंपा है, जिनमें से लगभग 1,600 ने नौकरी छोड़ दी है।

सरकार ने बढ़ाया ड्यूटी का समय

बता दें कि सरकार ने मेडिकल सेवाओं में आई मुश्किलों से निपटने के लिए नया रास्ता निकाला है। अब सरकार ने 97 सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी का समय बढ़ाया है। इसके साथ ही 12 सैन्य अस्पतालों में इमरजेंसी रूम भी जनता के लिए खोले जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में डॉक्टरों की संख्या दूसरे देशों के मुकाबले कम है। हालांकि, डॉक्टरों ने दावा किया कि सरकार ने इस मामले पर विचार-विमर्श नहीं किया है और इस कदम से चिकित्सा शिक्षा और सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता होगा।

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: क्या रणवीर-दीपिका के घर में गूंजने वाली है किलकारी? BAFTA अवॉर्ड के बाद उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें