लंदन में निलाम होंगे हीरे जड़े मुग़ल काल के चश्मे

SOTHEBY's/ Twitter
नई दिल्ली: भारत की एक अज्ञात रियासत के मुग़ल काल के चश्मों की निलामी होगी। दो हीरे और पन्ना जड़े चश्मों की लंदन में नीलामी की जाएगी। नीलामी घर सोथबी के अनुसार मुग़ल काल के इस हीरों जड़े फ्रेम में 1890 के आसपास लेंस लगाए गए थे।
नीलामी घर के अनुसार प्रत्येक चश्मे की शुरुआती कीमत 15 लाख पाउंड से 25 लाख पाउंड के बीच रखी गई है। लेकिन बिक्री से पहले इन चश्मों को पहली बार दुनिया के सामने हांगकांग और लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा।
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये चश्मे किसने बनवाए थे लेकिन माना जा रहा है कि ये मुग़ल काल के हो सकते हैं। मुग़लों ने 16वीं और 17वीं सदी में भारत पर शासन किया था। मुग़ल, उस दौरान की गई कला और आर्किटेक्चर के विकास के लिए जाने जाते हैं।
सोथबी की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि हीरों और रत्नों की गुणवत्ता असाधारण है और इस क़द के ये पत्थर किसी बादशाह के पास ही रहे होंगे।