Ritesh Pandey: BSP सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, भाजपा में आज हो सकते हैं शामिल!
Ritesh Pandey: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की राजनीति में काफी उलटफेर देखने को मिल हो रहा है। जिसे देखों वह भाजपा में शामिल होने की लाइन में लगा है। जिस पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। विपक्ष का मानना है कि बीजेपी ईडी की जांच की धमकी दे विपक्षी Ritesh Pandey पार्टीयों के नेताओं को अपने साध रही है।
BSP सांसद रितेश पांडेय BJP में होगें शामिल!
बहरहाल, अब ख़बर है कि BSP पार्टी के नेता रितेश पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। यहा तक की ये भी ख़बर है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते है। हालांकि इस पर BSP नेता रितेश पांडेय की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
लंबे समय से चल रही थी अटकलें
गौरतलब है कि लंबे समय से अटकलें चल रही थीं कि वह बसपा का साथ छोड़ सकते हैं। हालांकि रविवार यानि आज इसकी पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2022 के यूपी चुनाव से पहले रितेश पांडेय के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने भी बीएसपी का साथ छोड़ दिया था। हालांकि उन्होंने सपा जॉइन कर ली थी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर