क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से भारत की GDP को मिलेगा टॉनिक, इन सेक्टर में होगी नोटों की बारिश

Share

क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद हो गया है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया ही नहीं बल्कि 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मिली हार का बदला भी लिया.. वर्ल्ड कप के इस मेगा इवेंट की 12 साल बाद घर वापसी हुई है।

वहीं, ये पहला मौका भी है जब भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, ये Complete Package of Entertainment वाला Tournament क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी festival से कम नहीं है. वहीं, वर्ल्ड कप की मेजबानी का फायदा भारतीय Economy को भी होगा. Bank Of Baroda की स्टडी के अनुसार वर्ल्ड कप की मेजबानी से एविएशन इंडस्ट्री, हॉस्पिटेलिटी सेक्टर, होटल्स, फूड इंडस्ट्री, डिलिवरी सर्विसेज को काफी फायदा होना वाला है ।

मेजबानी से इंडिया की जीडीपी को फायदा

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी से इंडिया की जीडीपी को 22,000 करोड़ का बूस्ट मिलेगा. वहीं बात करें अगर टिकट की करें तो टिकट की बिक्री से 1,600 से 2,200 करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है. साथ ही स्पॉन्सर टीवी राइट्स से 10,500 से 12,000 करोड़ रुपए की कमाई होना तय है।

वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 10 टीमों के ट्रैवल खर्च से 150 से 250 करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है. BOB की रिपोर्ट के मुताबिक फॉरेन टूरिस्ट से 450 से 600 करोड़ रुपए की कमाई होने जा रही हैं. वहीं बात करें, घरेलू टूरिज्म की तो उसमें भी 150 करोड़ रुपए से 250 करोड़ रुपए की कमाई होने के अनुमान लगाया जा रहा हैं।

गिग वर्कर्स को भी बूस्ट मिलना लगभग तय

वर्ल्ड कप 2023 से गिग वर्कर्स को भी बूस्ट मिलना लगभग तय सझा जा रहा हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के अनुसार आगे बात करें तो 750 करोड़ रुपए से एक हजार करोड़ रुपए का बूस्ट मिल सकता है. वहीं खासकर ऐसे सेक्टर जैसे मर्चेंडाइज को 1,00-2,00 करोड़ रुपए, स्पेक्टेटर एक्सपेंस से 300 करोड़ से 500 करोड़ रुपए  और स्क्रीनिंग और फूड डिलिवरी बिजनेस को चार हजार करोड़ रुपए से पांच हजार करोड़ रुपए का बूस्ट मिलता दिखा रहा है. गौरतलब है कि भारत ने साल 2011 में वर्ल्ड कप को होस्ट किया था. तब भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा उठाया था।

कुल 10 वेन्यू में वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 भारत के अलग-अलग शहरों के  कुल 10 वेन्यू में खेला जाएगा. अरुण जेटली  दिल्ली में दर्शक क्षमता 55,000, नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में दर्शक क्षमता 1,32,000, वानखड़े स्टेडियम मुंबई में दर्शक क्षमता 33 हजार, एमसीए स्टेडियम पुणे की दर्शक क्षमता 37 हजार, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु की दर्शक क्षमता 40 हजार और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला की क्षमता 23 हजार दर्शकों की है।

इकाना स्टेडियम लखनऊ की दर्शक क्षमता 50 हजार, ईडन गार्डन्स कोलकाता की क्षमता 66 हजार,  राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद की क्षमता 55 हजार और चेपॉक स्टेडियम चेन्नई की दर्शक क्षमता 38 हजार है. जिन शहरो में मैच होगे उन शहरों में आर्थिक रूप से बहुत फायदा होने जा रहा है।