Indian Cricket Team : क्या चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेगी टीम इंडिया, जानें वजह…

Share

Indian Cricket Team : चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई और श्रीलंका में मैच रखने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन अभी इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। अगर हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी नहीं होती है तो भारत अपना वापस ले सकता है।

आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल नहीं करती है। ऐसी परिस्थितियों में टीम इंडिया नाम वापस ले सकती है। हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई और श्रीलंका में मैच रखने का प्रस्ताव रखा है। दरअसल पाकिस्तान ने ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारत के मैच लाहौर में रख दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच खेलने नहीं जाएगी। हालांकि इस बारे में कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि बीसीसीआई ने इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं दी। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो वो टीमें शामिल होती हैं। जो विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में 8 नंबर पर होती है। 2023 का वनडे विश्व कप को देखें तो बांग्लादेश आठवें नंबर पर थी। श्रीलंका 9 वें पायदान पर थी। चैंपियंस ट्रॉफी के डॉफ्ट शेड्यूल को देखें तो चैंपियंस टॉफी में 15 मुकाबले खेल जाएंगे। आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए की बात करें तो इंडिया, पाकिस्तान, बंग्लादेश और न्यूजीलैंड वहीं ग्रुप बी की बात करें तो साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल है।

Delhi: झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, 4 जुलाई को सीएम पद की ली थी शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *