भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, यात्रियों को मिलेगा इकॉनमी मील
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है. खासकर, जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को. अब उन्हें स्टेशन पर खाने-पीने की चीजें लेने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को 20 रुपये और 50 रुपये में खाने की थाली मिलेगी. वहीं, पानी भी वे केवल 3 रुपये में ले सकेंगे. इकॉनमी मील स्टॉल पर यह सब सामान मिलेगा. देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है।
यह सेवा 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर 64 स्टेशनों पर शुरू हुई है और इसके बाद बाकी के रेलवे स्टेशनों पर इसे शुरू किया जाएगा. ईस्ट जोन में 29 स्टेशन, नॉर्थ जोन में 10 स्टेशन, साउथ सेंट्रल जोन में 3 स्टेशन, साउथ जोन में 9 स्टेशनों को शामिल किया गया है, जहां सस्ता खाना मिलेगा।