बड़ी ख़बरविदेश

भारत-अमेरिका के बीच 48 घंटे में हो सकता है अंतरिम व्यापार समझौता, कृषि-डेयरी मुद्दों पर नहीं झुकेगा…

India-US Trade Deal : भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर बातचीत को अगले 48 घंटों में अंतिम रूप दिया जा सकता है. वाशिंगटन में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ मुद्दों पर मतभेद अभी बाकी हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए भारतीय व्यापार प्रतिनिधि वाशिंगटन में रुकेंगे. यह समझौता 9 जुलाई से पहले होने की संभावना है.

भारत के व्यापार प्रतिनिधि अभी कुछ दिन और वाशिंगटन में रूकेंगे

वहीं भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत में मतभेदों को दूर करने के लिए भारत के व्यापार प्रतिनिधि अभी कुछ दिन और वाशिंगटन में रूकेंगे. दोनों देश 9 जुलाई से पहले ट्रेड डील करना चाहते हैं, क्योंकि इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति भारत से आने वाले सामानों पर हाई टैरिफ लगाना शुरू कर देंगे.

भारत के लिए इस पर समझौता करना काफी मुश्किल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका भारतीय कृषि और डेयरी क्षेत्रों के लिए अधिक बाजार पहुंच के लिए दबाव डाल रहा है. हालांकि, ग्रामीण आजीविका और खाद्द सुरक्षा चिंताओं के कारण नई दिल्ली के लिए यह क्षेत्र लंबे समय से रेड लाइन बना हुआ है. भारत के लिए इस पर समझौता करना काफी मुश्किल है.

कृषि और डेयरी मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत के व्यापार प्रतिनिधि प्रमुख कृषि और डेयरी मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में उगाए गए जेनेटकली मॉडिफाइड या हाइब्रिड मक्का, सोयाबीन, चावल और गेहूं पर भारत में टैरिफ कम करना अस्वीकार्य है.

26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी

आपको बता दें कि इसी साल दो अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘लिबरेश डे’ करार देते हुए कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया था. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आने वाले सामानों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी.

अस्थायी रूप से 10 प्रतिशत तक कम कर दिया

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए समय निकाला और टैरिफ को अस्थायी रूप से 10 प्रतिशत तक कम कर दिया. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच जल्द व्यापार समझौता होने की संभावना जताई गई, जिस पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान दिया था.

यह भी पढ़ें : लाइसेंस के बिना खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर धामी सरकार की कार्रवाई, बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय बोले – ‘यह स्वागत योग्य निर्णय’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button