INDI Alliance: जनता को धन्यवाद, CM नीतीश और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क पर कही ये बात…
INDI Alliance Leaders Said: इंडी ब्लॉक के चुनाव में गत वर्षों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन पर गठबंधन के घटक दल के नेताओं ने अपनी बात रखी है. इस क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनता का आभार प्रकट किया. अमेंठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लला शर्मा ने कहा कि जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि तानाशाही के खिलाफ वोट किया गया. वहीं एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पार्टी मीटिंग में फैसले के बाद ही चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार से बात करने का निर्णय लिया जाएगा.
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, जनता ने समाजवादियों को सेवा का मौका दिया है। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि कन्नौज में जो विकास की गति समाजवादियों ने दी थी उसे बढ़ाने का काम करेंगे। देश के पैमाने पर जनता ने जो संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए आरक्षण बचाने के लिए जो समर्थन दिया है। मैं उसके लिए जनता का धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं।
अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, मैं राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए आया था. वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है. किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं इस निर्देश का पालन करूंगा. जीत के साथ ज़िम्मेदारी भी आती है.
दिल्ली में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करने के सवाल पर एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, मैं उनसे बात नहीं करूंगा. जब हमारी (INDIA गठबंधन) बैठक में कोई फैसला होगा, तब मैं बात करूंगा। फिलहाल, मैंने उनसे बात नहीं की है।
दिल्ली में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, मेरा देश महान है और इस देश की जनता ने पीएम मोदी को हराया है। मैं देशवासियों का धन्यवाद देता हूं। तानाशाही के खिलाफ वोट किया गया है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट किया गया है। जनता मालिक है। शाम की बैठक में देखते हैं क्या निर्णय होता है।
यह भी पढ़ें: Politics: एक ही फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे तेजस्वी और CM नीतीश में हुई क्या बात?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप