Jagdeep Dhankhar Wished Kalyan Banerjee बनर्जी ने ‘बड़प्पन’ बताते हुए कही ये बात

Jagdeep Dhankhar Wished Kalyan Banerjee Banerjee said this while describing it as 'nobility'
Jagdeep Dhankhar Wished Kalyan Banerjee देश में हाल ही में कल्याण बनर्जी (Kalyan Benarji) की मिमिक्री के मामले ने सियासत गर्मा दी थी। इन सबके बावजूद ख़बर है कि कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बधाई दी है।
जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) से जन्मदिन पर मिली बधाई को लेकर कल्याण बनर्जी ने उनकी सराहना की और इसे उनका ‘बड़प्पन’ बताया। साथ ही कल्याण बनर्जी ने पिछली गलतफहमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के महत्व पर भी जोर दिया।
Jagdeep Dhankhar Wished Kalyan Banerjee
बता दें कि गुरूवार(4 दिसंबर) को कल्याण बनर्जी ने अपना 67वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई देना माननीय उपराष्ट्रपति का वास्तव में बेहतर प्रयास और उनका बड़प्पन है। मैं वास्तव में अभिभूत हूं कि उन्होंने मुझसे और मेरी पत्नी से बात की और हमें अपने घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या धनखड़ का ये व्यवहार दोनों के बीच संबंधों में सुधार ला सकता है, इस पर श्रीरामपुर के सांसद ने कहा कि ‘‘जीवन में हमेशा अतीत की गलतफहमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए।’’ तृणमूल कांग्रेस सांसद के ने जन्मदिन की बधाई के लिए गुरुवार को सोशल मीडिया पर भी धनखड़ का आभार व्यक्त किया था।
ये भी पढ़ें: Know Your Army Festival ‘नो योर आर्मी मेले’ में सामने आया CM योगी का अनोखा रूप
बता दें कि पीछले महिने बनर्जी ने संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान धनखड़ की नकल की थी। जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया था। इस घटना की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो-रिकॉर्डिंग की थी। विपक्षी सांसद 140 से अधिक संसद सदस्यों को निलंबित किए जाने का विरोध कर रहे थे। बनर्जी के इस कृत्य की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की थी।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK