Advertisement

Know Your Army Festival ‘नो योर आर्मी मेले’ में सामने आया CM योगी का अनोखा रूप

Know Your Army Festival: CM Yogi's unique form revealed in 'Know Your Army Fair'

Know Your Army Festival: CM Yogi's unique form revealed in 'Know Your Army Fair'

Share
Advertisement

Know Your Army Festival उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने शुक्रवार(5 दिसंबर) को सेना दिवस के उपलक्ष्य में ‘Know Your Army Festival’ का उद्घाटन किया। बता दें कि छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। ऐसे में सीएम योगी सेना के हथियारों से निशाना साधते नजर आए। इस दौरान उनकी ली गई तस्वीर वाायरल हो रही है। बता दें कि ये प्रदर्शनी तीन दिनों के लिए लगाई गई है। इस प्रदर्शनी मेले में सेना के टैंक, आर्टिलरी गन, रडार सहित कई अत्याधुनिक हथियार मौजूद हैं।

Advertisement

बता दें कि नो योर आर्मी (Know Your Army Festival) मेले में कोई भी आ सकता है, प्रवेश निशुल्क है। गौरतलब है कि 15 जनवरी को देश में सेना दिवस मनाया जाएगा। पहली बार सेना दिवस का आयोजन लखनऊ में हो रहा है।

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों तक सेना की जानकारी पहुंचाना

इस बात की जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया था कि आज(5 दिसंबर) को नो योर आर्मी मेले का आयोजन छावनी के सूर्या खेल परिसर में किया जाएगा। जिसमें आम लोगों के लिए सेना के हथियारों और अन्य चीजों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य ये है कि लोग अपने सेना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस मेले में टी 90 टैंक, टी 70 टैंक अथर्व के अतिरिक्त आर्टिलरी गन के-9 वज्र, वेपन लोकेटिंग रडार स्वाथी, 155 एमएम आर्टिलर गन प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। इसके तहत यूनिफॉर्म, अधुनिक मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri अयोध्या जाने का जी करता है और ठुमका लगाने को जी चाहता है

सेना में भर्ती होने की दी जाएगी जानकारी

बता दें कि इस प्रदर्शन में एंट्री के लिए टाइमिंग सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक है। यह 5 जनवरी से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में मध्य कमान के आर्मी कमांडर भी उपस्थित रहेगा। साथ ही हेल्पडेस्क भी तैयार किया गया है। युवा हेल्प डेस्क पर जाकर जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस लखनऊ की ओर से सेना भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पडेस्क पर युवाओं को अग्निवीर बनने से लेकर एनडीए परीक्षा, सीडीएस परीक्षा के जरिए सेना में भर्ती होने तक की जानकारी दी जाएगी।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *