जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार, 6 की मौत, कई घायल

UP News

UP News

Share

UP News : जौनपुर में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया जहां महाकुंभ जा रही एक डबल डेकर बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां प्रयागराज महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई है। ये दुर्घटना आज सुबह पांच बजे हुई जहां श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

ये हादसा जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में हुआ। जहां श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी तभी बस ने पीछे की तरफ से चावल से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। घटना के बाद चीख पुकार मच गई लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

6 लोगों की मौके पर ही मौत

इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। ये बस दिल्ली के करोल बाग से आ रही थी। ये सभी लोग 15 फरवरी को दिल्ली से निकले थे और 21 फरवरी को उनकी वापसी थी। ये सभी दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले थे तभी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।

बस में करीब 54 यात्री सवार

बस में सवार यात्री ने बताया कि वो सभी सो रहे थे तभी बस ड्राइवर ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि वो बहुत तेज आगे की ओर गिरे। इस हादसे के समय बस में करीब 54 यात्री सवार थे। इसके अलावा तीन से चार लोग ड्राइवर के साथ भी थे। इस हादसे में ड्राइवर की बहन की भी मौत हो गई है।

इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम दिनेश चंद और कई पुलिस अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुँच गए और घायलों से मुलाकात की। डीएम ने कहा कि ये सुबह की घटना है एक डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं और हताहत भी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : NGT की रिपोर्ट आई सामने, संगम का पानी नहाने योग्य नहीं, योगी सरकार पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें