दिल्ली सरकार आरोप-प्रत्यारोप नहीं, कार्य में विश्वास रखती है : दिल्ली सरकार के गृह मंत्री आशीष सूद

New Delhi

दिल्ली के गृह, ऊर्जा एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद

Share

New Delhi : दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बुधवार को दिल्ली के गृह, ऊर्जा एवं शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार वास्तविक विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है, न कि केवल दोषारोपण की राजनीति के लिए। सूद विपक्ष की नेता आतिशी मार्लेना द्वारा सार्वजनिक शौचालयों की सफाई को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

सूद ने कहा, “हम आरोप लगाने में नहीं, बल्कि परिणाम देने में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि हमने महज 33 दिनों में दिल्ली का बड़ा बजट पेश किया है। अब आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार की सच्चाई राजधानी के अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के सामने आ चुकी है।”

आशीष सूद ने AAP सरकार की विफलताओं को उजागर किया

उन्होंने बीते एक दशक में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास को लेकर AAP सरकार की विफलताओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि भले ही आप सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन धरातल पर उनकी हकीकत निराशाजनक रही है।

एक दशक में प्रति कॉलोनी सिर्फ 2 किलोमीटर सीवर लाइन ही बिछाई गई

सूद ने कहा की “पिछले 10 वर्षों में, आम आदमी पार्टी अनधिकृत कॉलोनी में मात्र 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी पूरा नहीं कर पाई है। स्थिति और भी खराब है, क्योंकि एक दशक में प्रति कॉलोनी सिर्फ 2 किलोमीटर सीवर लाइन ही बिछाई गई है।”

AAP सरकार केवल बयानबाजी में लगी रही

सूद ने जोर देकर कहा कि जहां AAP सरकार केवल बयानबाजी में लगी रही, वहीं नई सरकार ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। “दिल्ली के लोग अब खोखले वादों से ऊब चुके हैं। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि संसाधनों का सही उपयोग हो और विकास वास्तविक रूप से जमीन पर दिखे, न कि सिर्फ राजनीतिक प्रचार के रूप में।”

आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में बुनियादी ढांचे के विकास और जीवन स्तर सुधारने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ यौन हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें