साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की कैंटीन में व्रत फलाहार के साथ रखी गई फिश करी, दो गुट आपस में भिड़े

Delhi

SAU में फलाहार के साथ मिली फिश करी

Share

Delhi: 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) की कैंटीन में व्रत फलाहार के साथ फिश करी रखी गई। जिसे लेकर दो गुटों में बहस होने लगी और देखते ही देखते इस बहस ने मारपीट का रूप ले लिया। इसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

व्रत फलाहार के साथ फिश करी

आपको बता दें कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) की कैंटीन में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट की वजह महाशिवरात्रि के दिन व्रत फलाहार के साथ फिश करी रखना बताई गई। छात्रों के एक गुट ने बताया कि 110 छात्रों के महाशिवरात्रि व्रत करने की जानकारी दी जा चुकी थी। साथ ही मेस में व्रत और नॉन वेज खाना अलग-अलग रखने के लिए भी पहले से ही बता दिया गया था। फिर भी मेस में व्रत का खाना और नॉन वेज एक साथ रख दिया गया। जब नॉन वेज को हटाने के लिए कहा गया तो कुछ छात्र उसका विरोध करने लगे। जिसके बाद दो गुटों में मारपीट हो गई।

यूनिवर्सिटी मेनेजमनेट करेगा मामले की जांच

इस मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से की गई है। दूसरे गुट ने बताया कि मेस में एक ही जगह है खाना रखने की, जिसकी वजह से फलाहार और नॉन वैज एक ही जगहा रखा गया था और वह लोग इसे फेकने के लिए कह रहे थे। जब हमने इसका विरोध किया तो वह हमारे साथ मारपीट करने लगे। यहां तक की जब हमने फिश करी फेक दी वो तब भी हमसे लड़ रहे थे। इस मामले में यूनिवर्सिटी मेनेजमनेट को व्रत करने वाले छात्रों की तरफ से शिकायत दे दी गई है और कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ : छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें