भारतीय गेंदबाज़ों के सामने पस्त हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़

Ind Vs SL: वर्ल्ड कप में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच जारी है. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों की चुनौती दी है. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ताश के पत्ते की तरह ढहती नजर आई.
Ind Vs SL: बिना खाते खोले आउट हुए तीन बल्लेबाज़
महज तीन रनों पर श्रीलंका के चार विकेट गिर गए. इनमें से तो तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली गेंद पर ही पथुम निसंका को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन पहुंचा दिया.
इसके कुछ देर बाद ही श्रीलंका को दूसरा झटका लगा. दिमुथ करुणारत्ने भी आउट हो गए. उस समय श्रीलंका का स्कोर 1.1 ओवर में महज दो रन था. दिमुथ करुणारत्ने का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया.
इसके बाद तीसरा विकेट सदीरा समरविक्रमा का गिरा और इसे भी मोहम्मद सिराज ने लिया.
Ind Vs SL: एक्स्ट्रा के मिले थे दो रन
दिलचस्प बात है कि ये तीनों बल्लेबाज़ डक आउट हुए और इस दौरान जो केवल दो रन श्रीलंका के बने वो एक्स्ट्रा से बने थे.
मैच शुरू होने से पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के लिए भारत को आमंत्रित किया.
भारत ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर कुल 357 रन बनाए.