आप चैंपियनों में चैंपियन हैं… विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर बोले PM मोदी

आप चैंपियनों में चैंपियन हैं... विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने पर बोले PM मोदी

Share

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि महिला रेसलिंग 50 किग्रा इवेंट के फाइनल मैच से महिला रेसलर विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बीते दिन मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराकर जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल मैच से पहले बुधवार को उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

सूत्रों के मुताबकिर फाइनल से पहले विनेश फोगाट का वजन अधिक था, जिसके कारण उन्हें फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया.

आप चैंपियनों में चैंपियन हैं- पीएम मोदी

विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने पर सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रिया आने शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Manu Bhaker: दो मेडल के साथ भारत लौटीं मनु भाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *