IND vs NZ: सेमीफाइनल-1: हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लिहाजा, उनके बीच एक कड़ी टक्कर वाला मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले जानते हैं, इस अहम मुकाबले से जुड़ी कुछ मुख्य बातों के बारे में –
हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड पिछले 48 सालों में 117 वनडे मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें टीम इंडिया का दबदबा रहा है. नीली जर्सी वाली टीम ने ब्लैककैप्स के खिलाफ 59 मैच जीते हैं, जबकि कीवीयों ने 50 मैच जीते हैं. साथ ही 1 मैच टाई रहा है, 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इस बीच, वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. यहां न्यूजीलैंड की टीम भारत पर हावी रही है. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ 10 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने न्यूजीलैंड को 4 मैचों में हराया है. वहीं, एक मैच रद्द रहा है.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. बैटिंग फ्रेंडली पिच होने के कारण वानखेड़े में खूब चौके और छक्के लगते हैं. पिच पर उछाल होने के चलते गेंद सही तरीके से बल्ले पर आती है. लाल मिट्टी की इस पिच पर स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलते हुए दिख सकती है. वहीं शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से लाभ मिल सकता है.
संभावित एकादश
न्यूजीलैंड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.