भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगी दोनों टीमें

IND vs NZ Champions Trophy 2025 :

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज

Share

IND vs NZ Champions Trophy 2025 : आज (2 मार्च) भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लीग चरण का आखिरी मुकाबला है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा। दोनों ही टीमें लगातार दो-दो मैच जीतकर आ रही हैं। यानी दोनों की ही नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी। देखा जाए तो दोनों ही टीमों के लिए ये कड़ा मुकाबला है और इस टूर्नामेंट का सबसे मुश्किल मैच भी। दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं जो टीम इस मुकाबले में जीतेगी उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा और हारने वाली टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।

बता दें कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारत ने अपने शुरुआती मुकाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया है, जोकि अन्य टीमों की तुलना में इस टूर्नामेंट में कमजोर टीम के रूप में देखी जा रही थी। भारत के लिए टूर्नामेंट के अगले मैच चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि अब उनका सामना बेहतर टीमों से होने वाला है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा कर रही है और इस बार भी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

रविवार को जो टीम जीतेगी वह ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी

वहीं कीवी टीम ने अपने अभियान की शुरुआत मेजबान पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ की और इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में जो टीम जीतेगी, वह ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी।

स्पिनरों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी

गौरतलब हो कि इस मैच में दोनों ही टीमों के स्पिनरों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने भी स्वीकार किया कि रविवार का मैच दोनों टीमों के बीच स्पिन का मुकाबला हो सकता है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर हैं, इसलिए यह स्पिन का मुकाबला हो सकता है। भारत ने दोनों मैच जीते हैं लेकिन स्पिनरों ने भारतीयों को परेशान किया है और सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई कर चुकी न्यूजीलैंड टीम इसका फायदा उठा सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को स्पिनरों को संभलकर खेलना होगा।

कोहली रचेंगे इतिहास

यह मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास है। कोहली के करियर का यह 300वां ODI मुकाबला रहने जा रहा है। किंग कोहली भारत के लिए 300 वनडे मुकाबले खेलने वाले सिर्फ 7वें क्रिकेटर होंगे। इस खास क्लब में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और युवराज सिंह पहले ही मौजूद हैं।

साथ ही विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने कम से कम 300 ODI, 100 टी201 और 100 टेस्ट मैच खेले हैं। कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना ODI डेब्यू किया था, तब से वो इस प्रारूप में बेजोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली ने 299 ODI मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.20 की औसत से 14 हजार 85 रन बनाए हैं। वनडे में कोहली के नाम 51 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज हैं।

रोहित शर्मा और केएल राहुल पर होंगी सबकी निगाहें

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भी निगाहें होंगी। रोहित शर्मा यदि 18 रन बनाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 1000 हजार रन पूरे कर लेंगे। रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ 29 ओडीआई मैचों में 37.76 की औसत से 982 रन बनाए हैं। उधर केएल राहुल यदि इस मुकाबले में 56 रन बनाते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में वो 3000 हजार रन पूरे कर लेंगे। राहुल ने अब तक 82 ओडीआई मैचों में 48.26 के एवरेज से 2944 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट : यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

यह भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला आज, फैंस द्वारा वाराणसी में किया गया हवन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *