IND vs AUS : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया

IND vs AUS : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हराया। भारत ने सीरीज में जीत के साथ आगाज कर दिया है। टीम इंडिया की 1 – 0 से बढ़त हो गई है। बुमराह की कप्तानी में बड़ी जीत मिली है। बता दें कि टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया टिक नहीं पाई। भारत की पहली पारी की बता करें तो 150 रन ही बना पाई थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी देखें तो टीम इंडिया ने 104 रन पर ही समेट दिया। पर्थ की बात करे तो टीम इंडिया ने 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। अब दूसरी पारी की बात करें करते हैं। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का शतक आया। भारत ने 487 रन पर पारी को घोषित कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया बैटिंग करने आई तो कुछ हद तक ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने संभालने की कोशिश की। ट्रेविस हेड ने 89 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 47 रन बनाए, लेकिन वह काफी नहीं था। दरअसल, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने 8 विकेट, सिराज ने 5 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा राणा ने 4 विकेट झटके हैं। वहीं टीम में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे। शुभमन गिल नहीं खेल रहे थे। आर अश्विन, जडेजा टीम में शामिल नहीं थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त शिकस्त दी है। इसके साथ ही बता दें कि यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। WTC के सेमीफाइल में जगह बनानी है।
यह भी पढ़ें : आज से बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, हंगामे के लिए विपक्ष तैयार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप