आज से बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, हंगामे के लिए विपक्ष तैयार

Bihar Vidhan Sabha Winter Session
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: आज से बिहार विधानसभा का शीतकालृन सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र पांच दिनों का है, जो कि आज से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगा। यह शीतकालीन सत्र काफी छोटा है, लेकिन विपक्ष ने हंगामे की पूरी तैयारी कर रखी है।
25 नवंबर को सुबह 11:30 बजे से शुरू होने वाला बिहार विधानसभा का शीतकालृन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इन पांच दिनों में पहले दिन (25 नवंबर) राज्यपाल का अभिभाषण होगा, फिर बिहार विधानसभा के उपचुनाव में जीते सभी चार विधायकों को शपथ दिलाई जा सकती है, इसके बाद सरकार की ओर से द्वितीय पूरक बजट भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।
2024-25 के द्वितीय पूरक बजट
26 नवंबर को बिहार सरकार गैर सरकारी संकल्प को लेकर आएगी। इसके बाद 27 और 28 नवंबर को सत्र में राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा। 29 नवंबर को 2024-25 के द्वितीय पूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा, जिसके बाद सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
आपके बता दें कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने हंगामे की पूरी तैयारी की हुई है। भूमि सर्वे की वजह से किसानों को जो परेशानी हो रही है, उसे भी सदन में उठाया जाएगा। ऐसे में ज्वलंत मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगी।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन बातों का रखें खास ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप