पीएम मोदी ने किया IIT पटना के नवनिर्मित भवनों, IIM और IIIT के स्थायी भवन का उद्घाटन, सीएम नीतीश भी कार्यक्रम से जुड़े

Inauguration by PM Modi
Inauguration by PM Modi: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIT पटना के नवनिर्मित भवनों, बोधगया IIM के स्थायी भवन, भागलपुर के IIIT के स्थायी भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री तथा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए। सीएम नीतीश ने प्रयासों के बाद विद्यार्थियों की बेहतर सुविधा के लिए यह सपना साकार हुआ तो सीएम इस दौरान काफी खुश नजर आए।
आईआईटी पटना में 24 भवनों के निर्माण से मिलेंगी ये सुविधाएं
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन स्थित अपने कक्ष से जुड़े। 466 करोड़ रुपये की लागत से बने आईआईटी पटना में 24 भवनों के निर्माण होने से अकादमिक ब्लॉक, केंद्रीय पुस्तकालय, छात्रावास, सेंट्रल लेक्चर हॉल और स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं छात्रों को मिलने लगी हैं। वहीं कल मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहटा स्थित आईआईटी परिसर पहुंचकर नवनिर्मित भवनों का जायजा लिया था। वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली थी।
सीएम नीतीश के प्रयासों से 2008 में हुई थी स्थापना
बता दें मुख्यमंत्री ने वर्ष 2007 में भारत सरकार से पटना में आईआईटी की स्थापना के लिए आग्रह किया था और वर्ष 2008 में पटना में इसकी स्थापना हुई थी। राज्य सरकार द्वारा पटना के बिहटा में उसके लिए 500 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई गई थी। मूलभूत शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवनों का निर्माण होने पर वर्ष 2012 में यह संस्थान बिहटा के स्थायी परिसर में स्थांनांतरित हो गया था।
IIIT, भागलपुर के स्थायी भवन में आई 128 करोड़ की लागत
आज नवनिर्मित भवनों का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किए जाने से अब यहां पठन-पाठन का कार्य और बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगा। वहीं आईआईएम, बोधगया के भवन के उद्घाटन होने से इस परिसर में छात्रों को भी अत्याधुनिक स्मार्ट कक्षाएं और पुस्तकालय आदि की और भी बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं। 128 करोड़ रुपये की लागत से भागलपुर में ट्रिपल आईटी भवन के उद्घाटन से छात्र-छात्राओं को भी सुविधाएं मिलने लगी हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘अभी केके पाठक को बुला रहे हैं…’ शिक्षकों की समस्या पर गंभीर दिखे सीएम नीतीश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”