शरीर में दिखे ये लक्षण तो समझ जाओ खतरे में है आपकी Kidney
Kidney Problem: हमारे शरीर में मौजूद सभी अंगो का अपना-अपना एक काम होता है। जिस तरह हमारे शरीर में दिल, दिमाग और फेफड़े एहम भूमिका निभाते है। उसी प्रकार किडनी भी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। ये हमारी ओवरऑल हेल्थ को मेनटेन रखने का काम करती है। किडनी का मुख्य काम होता है खून को साफ करना और शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को यूरिन के रास्ते शरीर के बाहर निकालना। जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती तो इससे अपशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाते जिससे अंदर ही अंदर कई तरह की बीमारियां पैदा होने लगती हैं। जब हमारी किडनी में कोई भी समस्या होती है तो हमारा शरीर कई तरह के संकेत देने लगता है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में ।
ज्यादा थकान- किडनी लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करती है, इसकी कमी से एनीमिया भी हो सकता है। किडनी मस्तिष्क और मांसपेशियों तक पहुंचने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति में भी बाधा उत्पन्न कर सकती है, जिससे आप बेहद थका हुआ महसूस कर सकते है।
सांस लेने में दिक्कत- हमारे शरीर में किडनी फ्लूइड को बैलेंस करने का काम करती हैं। किडनी में दिक्कत होने पर फेफड़ों में फ्लूइड जमने लगता है, जिससे सांस लेने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।
ड्राई स्किन-अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई है और आपको खुजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह भी किडनी की बीमारी का एक संकेत हो सकता है।
चेहरे-पैर और आंखों में सूजन- किडनी का मुख्य काम विषाक्त और अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना है लेकिन जब किडनी सही तरीके से काम करना बंद कर देती है तो अपशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाते, जिसके चलते शरीर के ऊतकों में पानी और नमक के साथ ही विषाक्त पदार्थों का निर्माण होना शुरू हो जाता है। शरीर में इन सभी का लेवल बढ़ने से चेहरे, पैरों और आंखों के आसपास सूजन दिखने लगती है।
ये भी पढ़ें : Lifestyle and home remedies: पैरों के नीचे तकिया लगाने से शरीर को मिलते हैं ये फायदे, जानें