ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से भारतीय टीम का इंकार…? अपनाया जा सकता है हाइब्रिड मॉडल…
ICC Champions Trophy 2025: अगला ICC टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी 2025 में खेला जाना है, इस को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का यह बड़ा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इस बात की संभावना सूत्र जता रहे हैं ।
सूत्रों से आई बड़ी जानकारी
अगले साल फरवरी में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर BCCI सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नही करेगी , इसलिए ICC का यह बड़ा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि भारतीय बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में करवाने की बात करेगा । इसी क्रम में भारत के मैचिस या तो दुबई या श्रीलंका में खेले जा सकते हैं ।
क्या होता है हाइब्रिड मॉडल
हाइब्रिड मॉडल के तहत एक टूर्नामेंट दो या अधिक देशों में खेला जाता है. उदाहरण के लिए पिछले वर्ष खेला गया एशिया कप. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी। लेकिन BCCI की आपत्ति के बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान औऱ श्रीलंका में खेला गया था. भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेले थे।
यह भी पढ़ें – Cricket : टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच… नाम तो सुना ही होगा..
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप