SGPC के मौजूदा प्रधान एडवोकेट धामी द्वारा प्रधानगी सेवा से मुक्त होने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : कुलतार सिंह संधवां

Punjab

प्रधानगी सेवा से मुक्त होने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : कुलतार सिंह संधवां

Share

Punjab : कुलतार सिंह संधवां ने चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एस.जी.पी.सी. सिख समुदाय की एक मिनी पार्लियामेंट है और इसका प्रधान पूर्ण सिख मर्यादा का पालन करने वाला होना चाहिए लेकिन जिस तरह से सिख समुदाय की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब और एस.जी.पी.सी. को किसी खास धड़े के हित में प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है उससे निराश होकर एस.जी.पी.सी. के मौजूदा प्रधान एडवोकेट धामी द्वारा प्रधानगी सेवा से मुक्त होने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिख समुदाय के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने आगे कहा कि समुदाय के नेताओं को संकट के समय समुदाय का नेतृत्व करना चाहिए न कि निराश होकर घर बैठ जाना चाहिए। इसके अलावा, एस.जी.पी.सी. पर काबिज धड़े की सत्ता की भूख और श्री अकाल तख्त साहिब के साथ टकराव सिख समुदाय के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एस.जी.पी.सी. के नए प्रधान के रूप में जिस व्यक्ति पर विचार किया जा रहा है, उसकी बादल परिवार के साथ नजदीकी और रिश्तेदारी के अलावा समुदाय को क्या योगदान है?

समय की प्रमुख जरूरत

ऐसे हालात में पंथक संस्थाओं के मुख्य सेवकों की नियुक्ति और सेवा मुक्ति के लिए दुनियाभर में बसे समुदाय-प्रेमी लोगों की एक समिति बनाना जरूरी है। साथ ही, एस.जी.पी.सी. के चुनाव जल्द से जल्द करवाकर पंथ-समर्थक प्रतिनिधियों का चयन करना समय की प्रमुख जरूरत है।

यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें