तिरंगे की खातिर मैं कुछ भी कर सकती हूं- क्रिकेटर स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने भारतीय पुरुष टीम से कहा है कि हमने एशियन गेम्स गोल्ड जीत लिया है, आप भी गोल्ड लेकर आइए। जेमिमा ने कहा कि वर्षों बाद जब लोग इतिहास देखेंगे, तब कहेंगे कि गोल्ड जीतने वाली पहली टीम यही थी।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए गोल्ड जीतना खास होता है और गोल्ड जीतने वाली पहली टीम बनना उससे भी ज्यादा खास होता है। एशियन गेम्स (Asian Games) गोल्ड जीतने के बाद नेशनल क्रश स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि जब राष्ट्रगान के समय झंडा ऊपर की तरफ जा रहा था, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। यह काफी स्पेशल लम्हा होता है। हमने टीवी पर देखा है, जब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड जीता था। मैंने वही फीलिंग फिर से महसूस की। तिरंगे की खातिर मैं कुछ भी कर सकती हूं।
भारत (India) बनाम श्रीलंका (Shrilanka) फाइनल मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (the People’s Republic of China) के हांगझोऊ (Hangzhou) में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड (Pingfeng Campus Cricket Field ) में खेला गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल था।
हर परिस्थितियां में खड़ी रहती स्मृति मंधाना
T-20 फॉर्मेट में खेले गए इस मुकाबले में भारत को चौथे ओवर में ही 16 के स्कोर पर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के तौर पर पहला झटका लग गया। सुगंधिका कुमारी (Sugandika Kumari) के ओवर की चौथी गेंद पर लगातार डॉट बॉल के प्रेशर से परेशान होकर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने आगे निकलकर इनसाइड आउट खेलने का प्रयास किया और 9 रन बनाकर स्टंप आउट हो गईं। परिस्थितियां कठिन थीं लेकिन स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने मोर्चा संभाल लिया।
इंडियन विमेंस क्रिकेट की क्वीन है स्मृति मंधाना
ऐसा लग रहा था मानो दोनों लड़कियां ठान कर आई थीं कि किसी भी सूरत में भारत को गोल्ड मेडल दिलाना है। यहां से इंडियन विमेंस क्रिकेट की क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) के साथ मिलकर 65 गेंद पर 73 रन जोड़े। जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने 40 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 45 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की अहम पारी खेली। स्मृति और जेमिमा (Jemimah Rodrigues) की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए।