Advertisement

G20 में बड़ा ऐलान, भारत ने रेल और जहाज से यूरोप जाने का किया खाका तैयार

Share
Advertisement

G-20 समिट भारत के लिए ऐतिहासिक हो गया है। इस समिट के जरिए भारत ने रूस से अपने पुराने रिश्ते बनाकर रखे तो पड़ोसी देश चीन को कूटनीतिक तौर पर आइना दिखाने में भी कसर नहीं छोड़ी। चीन के BRI प्रोजेक्ट को पीछे छोड़ते हुए भारत ने रेल और जहाज से यूरोप तक पहुंचने का खाका खींच दिया है।

Advertisement

शनिवार को शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) का ऐलान कर दिया गया है। यह कॉरिडोर कई मायने में अहम माना जा रहा है। इस गलियारे में कई देशों को शामिल किया गया है। यह प्रोजेक्ट पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट नाम की पहल का हिस्सा है।

डील को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, भारत के अलावा UAE, सऊदी अरब, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका ने मिलकर इस इकोनॉमिक कॉरिडोर को डेवलप करने का फैसला किया है. इस मेगा प्रोजेक्ट का ऐलान पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट के तहत किया गया है।

रेलवे और शिपिंग स्टॉक्स पहले से जोरदार एक्शन में हैं. बीते हफ्ते Shipping Corporation of India में 19 फीसदी की तेजी रही, जबकि एक महीने में करीब 55 फीसदी का उछाल आया. Rail Vikas Nigam  का शेयर बीते हफ्ते 18 फीसदी और 1 महीने में 31 फीसदी उछला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *